तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा ली। जानकारी मिली है कि कोठारी अस्पताल के पास एक व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पीडि़त की पहचान अंत्योदय नगर निवासी नंदकिशोर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक बीमारी से ग्रसित है और उसका इलाज चल रहा था। सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची,फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गंभीर नंदकिशोर का इलाज चल रहा है। इस हादसे में उसके दोनों पास व हाथ जल गये है।