तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रूपयों के लेनदेन को लेकर युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच जनों को पुलिस ने राउंडअप किया है। पुलिस ने साजिद भुट्टा,माजिद अली भुट्टा सहित 5 जनों को हिरासत में लिया हैं । गौरतलब रहे कि 24 फरवरी को देर शाम चूनगरान मोहल्ले में दुकान के बाहर बैठे एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लाठियों से उसकी बेदर्दी से पिटाई की। जिससे उसके हाथ-पैर तक टूट गए। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।पुलिस के अनुसार, परिवादी चूनगरान मोहल्ला चांदनी होटल रानीसर बास निवासी बजरंग पुत्र गौरीशंकर मोदी ने बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। चार साल पहले उसके भाई प्रकाश निर्मल ने आरोपियों से एक करोड़ रुपए उधार लिए थे। आरोपियों ने उसके बदले चार करोड़ रुपए वसूल लिए थे। इसके बावजूद वह रुपयों की डिमांड कर रहे थे।परिवादी ने कहा कि आरोपी साजिद शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम लेकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। भाई प्रकाश ने आपबीती बताई, तब परिवादी ने साजिद से मोबाइल पर बात की और रुपयों के लिए परेशान नहीं करने का आग्रह किया तो आरोपी ने धमकी दी।

दुकान के बाहर बैठा तब हमला किया
परिवादी ने बताया कि सोमवार शाम को वह चूनगररान मोहल्ले में बालू मोदी की दुकान के पास चौकी पर बैठा था। तभी आरोपी बाइक पर आए और उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड व लाठी से वार किए। मोहल्ले में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें उसकी पत्नी गई हुई थी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग व उसकी पत्नी आई, तब आरोपी साजिद भुट्टा ने पिस्तौल निकाल ली और हवा में लहराते हुए गोली मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी वहां से भाग गए। तब परिवार के लोग उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए।