तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी हेमन्त शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ,हथियार,वांछित व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिये चलाएं ज रहे विशेष अभियान के तहत बीकानेर रेंज स्पेशल टीम की ओर से दो प्रभावी कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध मादक पदार्थ सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई के दौरान टीम ने लूणकरणसर थाना पुलिस के साथ महाजन थानान्तर्गत 20 किलो 15 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मय कार सहित जब्त किया। पुलिस टीम ने सिरसा निवासी 26 वर्षीय जगतार सिंह व 26 वर्षीय मलकीत सिंह को पकड़ा है। वहीं एक अन्य कार्रवाई के तहत लूणकरणसर क्षेत्र में 1 किलो 900 ग्राम अफीम सहित एक कार भी जब्त की है। पुलिस ने पंजाब निवासी वीरेन्द्र सिंह को धरदबोचा है। इन कार्रवाई में रेंज स्पेशल टीम के सहायक उपनिरीक्षक विमलेश कुमार,कानि बाबूलाल,कानि मनोज,आत्माराम,धर्मपाल,महाजन थाने के कानि राजेश कुमार शामिल रहे। दोनों प्रकरणों में अनुसंधान किया जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रहा है कि इनसे किसी बड़े नेटवर्क का पटाक्षेप हो सकता है।