



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में तीन अलग-अलग थाना इलाकों में एक महिला व दो युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पर दो की मौत फसल पर कीटनाशक स्प्रे करने से हुई तो एक की डिग्गी में डूबने से। बताया जा रहा है कि रणजीतपुरा व जसरासर थाना इलाके में खेत में स्प्रे करते दो युवक अकाल काल के ग्रास बन गये। जसरासर थाना के नौरंगदेसर गांव की रोही में खेत में स्प्रे करते समय 28 वर्षीय बंशीलाल जाट बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं रणजीतपुरा थाना क्षेत्र मेें अब्दुल सत्तार नामक कि सान 26 मई की रात खेत में स्प्रे कर रहा था। जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने से उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर खाजूवाला में 27 जून की शाम 4 बजे को चक 25 केवाईडी गांव में 46 वर्षीय पत्नी शारदा खेत में बनी पानी की डिग्गी से पानी निकालने गई थी। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतका के पति मांगीलाल बिश्नोई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।