जयपुर। जयपुर में कोरोना फिर अपनी दस्तक दे चुका है। जयपुर में तीन कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, दूसरा मरीज जेके लोन हॉस्पिटल और तीसरा टीबी हॉस्पिटल में चिह्नित किया गया है। इसमें से एक मरीज भरतपुर, दूसरा मरीज झुंझुनूं और तीसरा दौसा का रहने वाला बताया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट आज शाम जारी होने वाली रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि कर सकता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 5 नए केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।आरयूएचएस के प्रिंसिपल अजीत सिंह ने बताया- राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी तरह से सजक है। आपात स्थितियों को लेकर RUHS में सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है। बेड की संख्या से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां की आपूर्ति जैसी सभी जरूरी चीजों की पूर्ति कर ली गई है।कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी केंद्र सरकार की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए हम तैयार हैं। वैसे भी कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं है। शुरुआती फेज में भी पूरे देश में जो मरीज सामने आए हैं। उनका भी होम आइसोलेशन से ही उपचार किया जा रहा है। सर्दी के मौसम में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे मरीज काफी संख्या में आ रहे हैं। इसलिए हमें और ज्यादा सजक और सावधान रहने की जरूरत है।कोरोना के इस वेरिएंट से भी उन मरीजों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है।

दौसा में भी सामने आया कोविड केस

दौसा जिले के नांगल राजावतान क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति जयपुर के टीबी हॉस्पिटल की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सांस लेने में परेशानी के बाद उसे दौसा से जयपुर रेफर किया गया था। 48 वर्षीय मरीज 10 साल पहले पत्थर से जुड़ा काम करता था। 4 दिसंबर को सांस लेने में परेशानी हुई। दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद जयपुर में उसका इलाज चला। 14 दिसंबर को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 18 दिसंबर को फिर से सांस लेने में परेशानी हुई। 19 दिसंबर को परिजन टीबी अस्पताल जयपुर ले गए। जहां जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाया गया। पीड़ित कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी लगवा चुका था।