तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है।जानकारी मिली है कि जोधपुर बाईपास पर रात को कार और बाइक की भिड़ंत हुई है। इस हादसे में लोहावट फलौदी निवासी खुमाराम रेंवतराम पुत्र शैतान सिंह,श्री करण पुर निवासी इन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार और घड़साना निवासी अरविन्द कुमार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक नर्सिंग स्टूडेंट थे। तीनों के शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।