तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके में कोडमदेसर नहर के पास तीन जोड़ी जूते,दो मोबाइल व बाइक मिलने से सनसनी फेल गई है। बताया जा रहा है कि गांधी प्याऊ से कोडमदेसर के बीच स्थित नहर के पास यह चीजे मिलने से तीन युवकों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोडमदेसर जा रहे कुछ लोगों को नहर के किनारे मोबाइल की आवाज सुनाई दी तो ये लोग यहां रूके तो पाया कि नहर के किनारे दो मोबाइल पड़े है और यही पर तीन जूतों की जोड़ी है। नहर में बाइक भी दिखाई दी। तो इन लोगों ने तुरंत पुलिस को इंतला दी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तीन युवक नहर में डूब सकते है। पुलिस सर्च अभियान चलाकर इनकी तलाश कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक नाबालिग है और बीकानेर के है। इनमें से दो भाट समाज से और एक ब्राह्मण है। फिलहाल पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।