




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के अलग अलग थाना इलाकों में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन के करीब घायल हुए है। जानकारी मिली है कि छत्तरगढ़ थाना इलाके में दो सड़क हादसों में एक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक मोतीगढ़ निवासी मुकेश बताया जा रहा है। जबकि पांच जने घायल हुए है। जानकारी मिली है कि कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार मुकेश की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में दो राजूराम व शीशपाल के भी चोटें आई है। जिनका पीबीएम में इलाज चल रहा है। यह हादसा कुमावत होटल के पास हुआ है। वहीं छत्तरगढ़ स्थित मोतीगढ़ मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए।तीनों घायल ओम प्रकाश,सुनील ओर अक्की देवी 9 एडब्लूएम के निवासी बताए जा रहे है। कार चालक पालसिंह निवासी भांडसर बताया जा रहा है,जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।छत्तरगढ़ बार संघ के सदस्य एडवोकेट अशोक बडग़ुजर ने अपने निजी साधन से आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।उन्होंने ही घायलों को तत्काल अपने साधन से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रवाना किया।पुलिस कर रही जांच फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
बोलरो-कार की भिड़ंत,सात घायल
नापासर थानान्तर्गत हुए सड़क हादसे में सात जने घायल हुए है। जानकारी मिली है कि नापासर बीकानेर सड़क पर रुपनाथ जी थान के आगे बोलेरो और कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें 7 जने घायल हुए है। सूचना मिलने पर नापासर थाने से हेड कांस्टेबल मूलाराम मौके पर पहुंचे।दोनों गाडिय़ों में सवार 7 व्यक्तियों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। कार में सवार लोग नापासर के सोनी परिवार से है,जो बीकानेर जा रहे थे। वहीं बोलेरो में सवार लोग बादनु के बताए जा रहे है। घटना के सबन्ध में अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है घायलों में दो की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।हादसे में दोनो गाडियां आगे से क्षतिगस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटवाया।