तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हो रहे सड़क हादसों ने सभी को हिला दिया है। जहां अभी फलौदी में हुई सड़क दुर्घटना का घाव भरा भी नहीं था कि जयपुर में फिर हादसे ने सभी को हिला दिया। वहीं बीकानेर में भी एक साथ तीन सड़क हादसे होने से लोगों में भय सा माहौल हो गया है। सोमवार को जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल और डूंगर कॉलेज के बीच तीन सड़क हादसे हुए। गनीमत रही कि कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सुबह सवेरे पुलिस यातयात पुलिस की तैनाती नहीं रहती,ऐसे में वाहन तेज स्पीड में दौड़ रहे हैं,जो एक-दूसरे का टक्कर मार रहे हैं। जानकारी के अनुसार दो हादसे तो सोफिया स्कूल के पास ही चौराहे पर हुए। सुबह सब्जी से भरी एक मैजिक और एक वैगन आर कार के बीच टक्कर हो गई। वैगन आर कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इसमें किसी को चोट नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी चौराहे पर बाद में दो ओर वाहन आपस में भिड़े। इसमें भी किसी को चोट नहीं लगी लेकिन एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर,म्यूजियम चौराहे से बायपास चौराहा के बीच एक और हादसा हुआ। इस हादसे में भी वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई।इस मार्ग पर दुर्घटना कम होने का दावा किया गया था,मगर आए दिन हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले ही दो दुर्घटना हुई,जिसमें दो की मौत हो गई। सोफिया स्कूल के पास सुबह भारी यातायात दबाव रहता है।यहां सोफिया स्कूल और बीबीएस स्कूल के बच्चों की बस,ऑटो के साथ ही प्राइवेट वाहनों की कतार लगी रहती है।