


तहलका न्यूज,बीकानेर।राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत शिक्षा विभाग ने 9 से 12 तक आयोजित होने वाली अद्र्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।परीक्षा 20 नवम्बर से शुरू होगी। दो पारियों में आयोजित परीक्षा में प्रथम पारी 9.30 बजे से 12.45 बजे तक तथा दूसरी पारी 1.15 से 4.30 बजे तक होगी।कक्षा 9 व 11 की परीक्षा प्रथम सत्र में तथा 10 व 12 वीं की परीक्षाएं दूसरे सत्र में आयोजित होगी।ये परीक्षा 1 दिसम्बर तक चलेगी।20 नवम्बर को 9 से 12 वीं की अंग्रेजी की परीक्षा,21 नवम्बर को कक्षा 9 और 10 की विज्ञान तथा 10-12 वीं की हिन्दी अनिवार्य की परीक्षा होगी।इसी तरह 22 नवम्बर को कक्षा 9 व 10 की हिन्दी विषय की परीक्षा,11 व 12 की हिन्दी साहित्य/उर्दू/सिन्धी/भौतिकी/लेखाशास्त्र/पंजाबी/राजस्थानी साहित्य की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 24 नवम्बर को कक्षा 9-10 की सामाजिक विज्ञान तथा 11- 12 की कृषि रसायन/रसायन विज्ञान/व्यवसायिक अध्ययन/इतिहास की परीक्षा होगी। 25 नवम्बर को कक्षा 9-10 वीं की पंजाबी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी तथा 11 वीं की प्रथम सत्र में ऐच्छिक गणित व दूसरे सत्र में भूगोल,12 कक्षा के प्रथम सत्र में भूगोल व दूसरे सत्र में ऐच्छिक गणित के एग्जाम होंगे।26 नवम्बर को कक्षा 9 का राजस्थान का स्वतंत्रता आन्दोलन एवं शौर्य परम्परा,कक्षा 10 का राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति,कक्षा 11 के प्रथम सत्र में कृषि/जीव विज्ञान/राजनीति/अंग्रेजी टंकण और दूसरे सत्र में लोक प्रशासन,12 कक्षा के प्रथम सत्र में लोक प्रशासन व दूसरे सत्र में कृषि/जीव विज्ञान/राजनीति/हिन्दी टंकण,27 नवम्बर को कक्षा 9-10 का गणित विषय की परीक्षा है।तो कक्षा 11 के प्रथम सत्र में संस्कृत/कृषि विज्ञान और दूसरे सत्र में चित्रकला,हिन्दी टंकण,12 वीं कक्षा के प्रथम सत्र में चित्रकला,अंग्रेजी टंकण तथा दूसरे सत्र में संस्कृत/कृषि विज्ञान की परीक्षा रखी गई है।28 नवम्बर को 9 और 10 वीं के स्वास्थ्य शिक्षा और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा है।वहीं 11 के प्रथम सत्र में कम्प्यूटर विज्ञान,दूसरे सत्र में गृहविज्ञान,12 वीं के प्रथम सत्र में गृहविज्ञान तथा दूसरे सत्र में कम्प्यूटर विज्ञान का एग्जाम है।29 नवम्बर को 9 व 10 वीं के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान की अवधारणा,11 वीं के प्रथम सत्र में आजादी के बाद स्वर्णिम भारत,दूसरे सत्र में अर्थशास्त्र,12 वीं के प्रथम सत्र में अर्थ शास्त्र व दूसरे सत्र में आजादी के बाद स्वर्णिम भारत की परीक्षा है। 1 नवम्बर को 11 वीं के प्रथम सत्र में अंग्रेजी साहित्य व दूसरे सत्र में समाजशास्त्र,12 वीं के प्रथम सत्र में समाज शास्त्र और दूसरे सत्र में अंग्रेजी साहित्य का पेपर है।
परीक्षा शुल्क पर स्पष्ट निर्देश नहीं
राज्य में 20 नवंबर से शुरू हो रही समान परीक्षा योजना के तहत इस बार सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।जहां सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी,वहीं प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को फीस देनी होगी।शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय की ओर से आयोजित होने वाली समान परीक्षा के लिए राज्यभर के निजी स्कूलों से प्रति छात्र 30 रुपए फीस तय की गई है। हालांकि विभाग की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह फीस स्कूल खुद जमा कराएंगे या विद्यार्थियों से वसूल की जाएगी। कई निजी स्कूल अपने स्तर पर यह फीस शिक्षा विभाग को जमा कराते हैं,जबकि कुछ स्कूल छात्रों से सीधा शुल्क वसूल कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स फीस में भी निजी स्कूलों पर भार
परीक्षा शुल्क की तरह स्पोर्ट्स फीस का बोझ भी केवल निजी स्कूलों पर ही है।सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से स्पोर्ट्स फीस नहीं ली जाती, लेकिन निजी स्कूलों को यह राशि अपने स्तर पर विभाग में जमा करानी होती है।हर निजी स्कूल को खेलकूद शुल्क के रूप में हजारों रुपए अतिरिक्त जमा कराने पड़ते हैं, भले ही उनके छात्र खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा न ले रहे हों।

