तहलका न्यूज,बीकानेर। सेंसेक्स निफ्टी के आज तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने पर जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित वेल्थोनिक कैपिटल में जश्न मनाया गया। इसको लेकर एक प्रेस वार्ता में वेल्थोनिक कैपिटल के सीईओ पीयूष शंगारी ने बताया कि बुधवार को सेंसेक्स ने 640050 और निफ्टी ने 19011 का उच्च स्तर रिकॉर्ड हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह अद्वितीय उपलब्धि न केवल वित्तिय बाजारों की मजबूती और प्रतिष्ठा को प्रतिष्ठित करती है। बल्कि यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में निवेशकों द्वारा रखी गई आशा को दर्शाती है। शंगारी में बताया कि आज में सिर्फ पैसा कमाने से नहीं बल्कि अपने कमाए पैसों को भी काम पर लगाने का समय है। आपका पैसा ही आपके लिए पैसा कमाए ये संभव होगा निवेश से।शंगारी ने बताया कि स्टॉक मार्केट में निवेश को लेकर जो मिथक है के ये केवल धनाढ्य वर्ग के लिए ही सम्भव है उसी को तोडऩे के लिए हम निवेश संबंधी फायदे और जोखिमों की जानकारियां लेकर आमजन के बीच जा रहे हैं। कम्पनी हर हफ्ते नए इन्वेस्टर्स और इन्वेस्ट के इच्छुक लोगों के लिए कार्यक्र म करती है जिससे बीकानेर जैसे छोटे शहर में भी लोग ट्रेडिंग और इन्वेस्ट के जरिये अच्छे आउटपुट्स ले रहे हैं। कंपनी की सीआरओ प्रियंका शंगारी ने बताया कि कंपनी इस समय 25 हजार ग्राहकों के साथ सिर्फ भारत में ही नहीं वरन भारत से बाहर के क्लाइंट्स के साथ भी काम कर रही है। कंपनी वर्तमान में कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ रुपये है। सीआरओ प्रिंयका शंगारी ने बताया कि कुछ बड़ा करने के लिये जोखिम उठाना पड़ता है। धैर्य व लंबी अवधि के लिये निवेश करता है। तो निश्चित सफलता मिलती है। उन्होनें बताया कि पिछले पन्द्रह वर्षों में डीमेंट अकाउंट खोलने में भी खासी वृद्वि हुई है। इस मौके पर वीपी लक्ष्य भुटानी,एचआर हैड पूजा जैन,एडमिन भुवनेश शर्मा भी मौजूद रहे।