तहलका न्यूज,बीकानेर। दाऊजी रोड स्थित श्रीआदि गणेश मंडल द्वारा गणेश महोत्सव का आगाज रविवार से होगा। रविवार को बाल भक्तों द्वारा गजानंद का दूध,दही,घी,शहद,चीनी,पंचामृत,केसर से अभिषेक किया जायेगा।मंडल प्रवक्ता मदनगोपाल व्यास ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से पूर्व 26 अगस्त को देश राज्य की सुख समृद्धि तथा शांति के लिये पंचकुण्डीय यज्ञ पं. राजेंद्र किराडू के आचार्यत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा। जिसकी पूर्णाहूति गणेश चतुर्थी के जन्मोत्सव आरती के बाद होगी। गणेश चतुर्थी पर जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी,जिसमें वक्रतुण्ड को 2151 किलो का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। सायंकाल जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।