तहलका न्यूज़,बीकानेर। डिग्गी की खुदाई करते समय हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के रोही मेहरामसर की है। इस सम्बंध में छेलु ने ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई मंगेजसिंह खेत में डिग्गी की खुदाई कर रहा था। इसी दौरान ओमप्रकाश ने लापरवाही से ट्रेक्टर चलाया। जिसके चलते ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके भाई के ऊपर गिर गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।