तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल थाना इलाके में पेट्रोल पंप से चोरी हुए टे्रक्टर का थाना पुलिस टीम ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है।पुलिस ने इस मामले में तीन जनों राजियासर निवासी 24 वर्षीय अजय जाट,20 वर्षीय दिनेश जाट तथा 27 वर्षीय मेहरचंद मेघवाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया है।

यह है वारदात
आरोपियों ने नायरा पेट्रोल पंप पर चक 3 बीएलडी महावीर सुथार के टे्रक्टर को चुरा ले गये। जिसकी प्राथमिक पीडि़त ने पूगल थाने में दर्ज करवाई थी। मामले की जांच सउनि बाबूलाल को सौंपी गई। जिन्होंने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर सूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से मुल्जिमानों के जाने का रूट चिह्नित कर सम्भावित स्थानों पर दो अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश देकर मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर चोरी कर ले गया ट्रेक्टर बरामद किया गया एवं मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप गाडी़ नम्बर आरजे 13 जीए 4383 को जब्त किया गया। मुल्जिमान रात्रि के समय अपना निजी वाहन लेकर हाईवे पर निकलते है, जहां भी उन्हे कोई वाहन खड़ा मिलता है, उस जगह की पहले रैकी करते है। वाहन के आप-पास के लोग जाग न जाये इसलिए वाहन को धक्का लगाकर थोड़ी दुर ले जाते है, वहां से मास्टर चाबी से वाहन को स्टार्ट कर अपनी पहचान छुपाने के लिए ऐसा रूट चुनते है जिस पर सीसीटीवी कैमरों/टोल नाके नहीं लगे हो। चोरी किये गये वाहनों को कबाडी में बेच कर खुर्द बुर्द कर देते है।

इस टीम को मिली सफलता
आरोपियों को पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह,सउनि बाबूलाल,हैड कानि मनोहर सिंह,कानि गिरधारी,अविनाश व मेघराज शामिल रहे।