

तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में रविवार को सुपरफास्ट ट्रेन से ट्रैक्टर-ट्रॉली टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग गई। हालांकि ट्रेक पर खड़ी गाड़ी को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।जीआरपी ने ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हादसा श्रीडूंगरगढ़ और बेनीसर के बीच आज शाम को हुआ।हादसा श्रीडूंगरगढ़ और बेनीसर के बीच आज शाम को गाड़ी संख्या 22472 (बीकानेर- दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस) से पहले ट्रेक पार करने के दौरान ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर ट्रेक पर चढ़ गया।इस बीच गाड़ी आते देख ड्राइवर घबरा गया और कूद कर भाग गया। लेकिन ट्रैक्टर को ट्रेक पर ही छोड़ गया। रेलवे के लोको पायलट ने ट्रेक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा तो ट्रेन की स्पीड कम कर दी।इसके बाद भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से ट्रेन की टक्कर हो गई और ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग हो गई।हादसे में लोको पायलट की वजह से ट्रेन की रफ्तार धीमी पड़ गई, जिससे रेल डिरेल होने से बच गई।जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर पैसेंजर्स दहशत में आ गए। हालांकि सभी पैसेंजर्स सुरक्षित रहे और जनहानि नहीं हुई। कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन को फिर रवाना हुई।मौके पर पहुंची और पुलिस व जीआरपी की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड करवाकर उन्हें सीज करने की कार्रवाई की। वहीं जीआरपी ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।बीकानेर मंडल के रेल प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है। ट्रेन के लोको पायलट की सूझबुझ से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल मामले की जांच जीआरपी कर रही हैं।

