





तहलका न्यूज,बीकानेर।यातायात विभाग द्वारा दीपावली पर्व पर मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु आज यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण व व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में व्यापार उद्योग मंडल के परिसर में बैठक हुई,जिसमें मुख्य बाजारों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।बैठक में यह निर्णय हुआ कि हर दुकानदार को ट्रैफिक विभाग की तरफ से दोपहिया वाहन बाजार में ले जाने के लिये एक पास वितरित किया जायेगा।जो दुकानदार अपना नाम व व्हीकल नंबर उपलब्ध करवाएगा,उसे ही पास दिया जाएगा,बिना व्हीकल नंबर के पास वितरित नहीं किये जायेंगे। जिस किसी दुकानदार को व्हीकल पास चाहिये,वो अपना नाम व व्हीकल नंबर अपने एसोसिएशन के अध्यक्ष बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल को 17 अक्टूम्बर तक भेज देगा,उसे पास दे दिया जाएगा।कोटगेट,के ई एम रोड व आसपास के मुख्य बाजारों में दीपावली पर्व पर आम लोगों को भीड़भाड़ से परेशानी न हो इसके लिये बाजारों में ठेले वालों व सड़क पर दुकान लगाने वालों को मुख्य मार्गों पर दुकान नहीं लगाने दी जाएगी।इसके अलावा स्थानीय दुकानदारों को भी मुख्य मार्ग पर पाटा या दुकान नहीं लगाने दी जाएगी।यातायात निरीक्षक ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि दुकानों को लाईट व फूलों से सजाकर बाजार का सौंदर्य बढ़ाएं एवम किसी भी दुकान के आगे टेंट न लगाएं।जुगल राठी ने कहा यातायात व्यवस्था व पास बनवाने के लिये सुनिश्चित की गई व्यवस्था में सभी व्यापारी गण सहयोग करें।सचिव संजय जैन सांड ने यातायात विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के लिये यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण एवम पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।इस अवसर व्यापारीगण प्रेम खण्डेलवाल, सुशील कुमार यादव,रविन्द्र शर्मा (विलियम),जतिन यादव,नितीन चड्ढा,शांति लाल कोचर,नरेन्द्र गहलोत,मोहन लाल मानवानी,विजय रांका,अजर खान,नरेन्द्र गहलोत,पकंज गहलोत,मनीष कामरा,अभिषेक डागा,किशन यादव,दीपक सोनगरा,सुशील स्वामी, स्वेता प्रजापत,राजू मेहरा हिंदू सहित सभी मौजूद रहें व सभी ने आश्वासन दिया की सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का पालन किया जाएगा।