तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रक के टकरा जाने से पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरजाराम जांदू की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात जयपुर रोड़ पर नौरंगदेसर के पास जांदू की बोलेरो और ट्रक टकरा गए। इसमें गंभीर रुप से घायल जांदू को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालकर फरार हो गया। सुरजाराम जांदू की मौत से पूरे थाने में सन्नाटा पसरा वहीं घर पर मातम छा गया है। हादसे की सूचना पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। सुरजाराम नोखा के अणखीसर गांव के निवासी थे। जामसर थाने में पदस्थापित एएसआई सुरजाराम जांदू की कार मंगलवार देर रात को जयपुर रोड पर ट्रक से भिड़ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सुरजाराम जांदू की कतरियासर मेले में ड्यूटी लगी हुई है। ड्यूटी पर जाते समय हादसा हुआ। नौरंगदेसर के पास सड़क खराब होने से खड़े ट्रक से बोलेरो जा भिड़ी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर आबकारी विभाग का गश्ती दल था। वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो क्षतिग्रस्त बोलेरो देखी। एएसआई को बमुश्किल बाहर निकाल कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।