तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत थाना इलाके में एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का शरीर दो हिस्सों में कटकर अलग हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि सड़क पर खून ही खून हो गया। मृतक की पहचान चक विजयसिंहपुरा निवासी संपत लाल पुत्र भंवरलाल नायक के रूप में हुई। हादसे की सूचना पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी रूम में रखवाया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया हैं।