प्रदीप सुराणा की विशेष रिपोर्ट
तहलका न्यूज,असम। निज पर शासन फिर अनुशासन वाली बात कहना बहुता आसान होता है। लेकिन इसको जमीनी हकीकत देने के लिये जब स्वयं मंत्री निकल पड़े तो इसे सुखद राजनीति का संकेत मान सकते है। कुछ ऐसा ही इन दिनों असम में देखने को मिल रहा है। जहां बढ़ते सड़क हादसों से आहत होकर सड़क सुरक्षा के लिये जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से परिवहन मंत्री परिमल शुक्लवैद्य स्वयं बाइक पर सवार को होकर प्रदेश की जनता को सुरक्षित वाहन चलाने की सीख देते नजर आ रहे है। पथ सुरक्षा जन आन्दोलन के जरिये परिवहन मंत्री पूरे प्रदेश के दौरे पर है। वे खुद लवाजमें के साथ बाइक लिये सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन को दे रहे है। उनका मानना है कि युवा बाइकर का पागलपन मोटर दुर्घटनाओं के कारणों में से एक है। इस गंभीर समस्या के निस्तारण के लिये के लिये वे आमजन को यह संदेश दे रहे है कि सभी अपने जीवन का मोल समझें। इस दौरान वे सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवारों से भी मिलकर उनसे बातचीत कर रहे है।
तीन हजार की दूरी करेंगे तय
गुवाहटी से नौगांव तक निकलने वाली ये जागरूकता रैली राज्य के करीब तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और लोगों के बीच सड़क सुरक्षा का संदेश फैलाएगी। अब तक 2490 किलोमीटर की यात्रा तय कर ली।
ये दे रहे है संदेश
मंत्री शुक्लबैद्य जगह जगह अपने संबोधन में कह रहे है कि 85 प्रतिशत दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों के कारण होती हैं और पिछले 11 महीनों में तिनसुकिया जिले में मोटर वाहन दुर्घटनाओं में 99 लोगों की मौत हो गई। मंत्री लोगों से यातायात नियमों और विनियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे है। साथ ही जन जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को सलाह दी गई कि वे दुर्घटनाओं में चोटों से बचने के लिए अपने माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहें।मंत्री के इस मुहिम का जनता का भी खासा समर्थन मिल रहा है। जगह जगह उनका स्वागत सत्कार हो रहा है तथा उनकी इस पहल की सराहना की जा रही है।