तहलका न्यूज,बीकानेर। शहरी परकोटे के अंदर डागों का चौक शिव शक्ति भवन में 10,11 और 12 जनवरी को सहेली एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही डॉक्टर सुषमा बिस्सा कर महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया ओर सहेली एग्जीबिशन की संचालिका ज्योति शर्मा और डोली शर्मा को शुभकामनाएं दी। सबला कुटुंब की अध्यक्ष वीणा आचार्य और कार्यकारिणी सदस्य चंदा गहलोत, मधु भाटी, स्नेह लता श्रीमाली ने पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर महिला उद्यमियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया सपोर्ट का वादा किया । ज्योति व डोली शर्मा ने बताया कि इस एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य उन महिला उद्यमियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करना है जो घर से अपना बिजनेस संचालित करती हैं इस एग्जीबिशन में घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं उपलब्ध रहेगी। इस एग्जीबिशन में 70 से अधिक स्टॉल लगने का अनुमान है जिसमें लेडीज वेयर,जेंट्स वेयर,चिल्ड्रन वेयर रेडीमेड गारमेंट्स,बर्तन,घरेलू उपकरण, खाने पीने की स्टॉल्स और मकर संक्रांति के त्योहार पर बांटे जाने वाली वस्तुओं के कई विकल्प मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में रेखा,लीला,रावीका,नीतू ,लक्ष्मी,ममता, अम्बिका महिला उद्यमियों के रूप में उपस्थित थे।