तहलका न्यूज,बीकानेर। अपना पूरा जीवन शिक्षा,सामाजिक चेतना को समर्पित करने वाले अंचल के किसान क़ौम के प्रथम चिकित्सक,पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पहुँच कर गाँव और किसान के मान सम्मान के लिए नींव और आधारशीला को याद करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा ने उन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए हर हालात में किसान क़ौम का स्वाभिमान बढ़ाया , उनका जीवन संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणा है।उप मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर परिजनों से वार्ता कर और संवेदना पत्र भेजकर डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा के जीवन को संघर्षों की एक शताब्दी बताते हुए कहा कि सामाजिक चेतना और जातीय भेदभाव को मिटाने में डॉ साहब का कदम अमिट रहेगा।