तहलका न्यूज,बीकानेर। रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष 2082 का प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में बीकानेर में हिंदू जागरण मंच ने हिंदू धर्म यात्रा निकाली,जो शहर के एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक निकाली गई। जूनागढ़ में महाआरती के बाद यात्रा संपन्न हुई।जिन रास्तों से धर्म यात्रा गुजरी,वहां स्थानीय लोगों ने जमकर यात्रा का स्वागत किया। लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की और शामिल हजारों लोगों को ठंडा पेय पिलाया। एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक धर्म यात्रा में शामिल हजारों लोग सिर पर केसरिया पगड़ी पहने हुए थे। राम भजनों से माहौल राममय नजर आया। धर्मयात्रा में पहली बार तीन रंग की गुलाल से आसमान में तिरंगा बनाया। केसरिया,सफेद और हरे रंग की गुलाल को सिलेंडरों से उड़ाकर आकाश में तिरंगे की आकृति बनाई गई। धर्मयात्रा में भगवान की सचेतन झांकियां भी निकाली गई।

सांप्रदायिक सौहार्द का भी दिखा नजारा
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा,राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से भी यात्रा का स्वागत किया गया। इन संगठनों से जुड़े मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने धर्म यात्रा का स्वागत किया जिससे सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा भी देखने को मिला।

जूनागढ़ के सामने हुई महाआरती
धर्म यात्रा के समापन स्थल जूनागढ़ के सामने महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान संघ और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जहां धर्मगुरूओं की ओर से आरती की गई। साथ दस बच्चों की ओर से गीता का वाचन किया गया। जिन युवाओं ने कभी भजन प्रस्तुति नहीं किये ऐसे युवाओं राष्ट्रवाद व धर्म का सामन्जस्य के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी। महाआरती के दौरान आमजन के जुड़ाव के लिये दस जगहों पर आरती का आयोजन भी रखा गया।
धर्म यात्रा के दौरान पूरे रूट पर पुलिस की मुस्तैदी नजर आई। एसपी कावेन्द्र सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी और सीओ सदर विशाल जांगिड़ के साथ विभिन्न स्थानों के थानाधिकारी भी पूरे रास्ते मौजूद रहें। पूरी यात्रा के दौरान 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी धर्म यात्रा में जगह-जगह मुस्तैद थे। वहीं,ड्रोन के माध्यम से और अभय कमांड सेंटर में रास्तों पर लगे कैमरों के जरिए यात्रा पर पुलिस की नजर थी।