तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत भारतमाला रोड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 754्र को अवरुद्ध करना एक ट्रक चालक को महंगा पड़ गया। टोल नाके पर टोल कर्मियों से हुए विवाद के बाद ट्रक चालक चरनजीत सिंह और खलासी सहीराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने अपनी मनमानी से राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया था,जिससे यातायात बाधित हुआ। इस मामले में परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की रिपोर्ट पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लिया है।