तहलका न्यूज,बीकानेर। महानिरीक्षक रेंज बीकानेर की स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध मादर्थ की रोकथाम के लिये चलाएं जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 40 लाख अनुमानित राशि की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। अपराध एवं सतर्कता के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदौरिया व स्पेशल टीम के रेंज प्रभारी संदीप पूनिया की अगुवाई में श्रीगंगानगर के सादुलशहर में की गई इस कार्रवाई में शराब से भरे ट्रक में 322 पेटी शराब को जब्त किया है। जिनकी ट्रक सहित अनुमानित कीमत 60 लाख है। पकड़ा गया आरोपी बाड़मेर के बायतू निवासी 26 वर्षीय सुरेश मेघवाल है। इस कार्रवाई में हैड कानि दुर्गादत्त,कानि देवीलाल,आत्माराम,सुखजोत की अहम भूमिका रही।बड़ी बात तो यह है कि यह अवैध शराब भारत पेट्रोलियम के टैंकर में अवैध रूप से छिपाकर ले जा रहा था।