तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में नहर में दो नौनिहाल डूब गये है। जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। तीन भाई घर से नहर पर गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से एक भाई नहर में चला गया और डूबने लगा। दूसरा उसे बचाने के लिए कूद गया। दोनों डूबने लगे तो तीसरे भाई ने घर पर आकर हादसे की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों भाइयों का कहीं पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश में जुटी है।रविवार दोपहर बामनवाली निवासी मूलाराम का मुकेश (12) और बजरंग का बेटा पृथ्वी (14) सहित तीन चचेरे भाई नहर के पास गए थे। इसी दौरान एक भाई का पैर फिसलने से वो अंदर गिर गया, तभी दूसरा भाई उसे बचाने के लिए कूद गया। दोनों डूब गए। तीसरा भाई दौड़कर घर गया। वहां परिजनों को दोनों के डूबने की सूचना दी तो सभी भागकर मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ किलोमीटर तक आने तक दोनों बच्चे नहर में आगे निकल गए। घटना की जानकारी लूणकरनसर पुलिस को दी गई। जिसके बाद थानाधिकारी सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ भी मौके पर आ गई। दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है लेकिन दोनों अब तक नहीं मिले हैं। घटना बामनवाली गांव के पास चक 381 और आरडी सात सौ पर हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर टाइगर्स फोर्स के महिपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश कर रही है लेकिन सुराग नहीं मिला। बच्चों के डूबने की आशंका में दूर तक तलाश की जा रही है।
नहीं पहुं प्रशासनिक अधिकारी
दो भाइयों के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर नहीं आया। इसी कारण सर्च अभियान भी प्रभावित हुआ।