












तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के निकटवर्ती चक 8 केजेड़ी (बी) में एक ईंट-भट्टे पर बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक नागौर के रहने वाले थे और अपने मां-बाप के साथ यहां आए हुए थे। मां-बाप इसी भट्टे पर मजदूरी करते थे।थाने के एएसआई रावताराम मेघवाल ने बताया कि सामरदा के नजदीक स्थित चक 8 केजेड़ी (बी) पर एक ईंट-भट्टे पर नागौर के गोविंद राम मेघवाल का परिवार मजदूरी का काम करता हैं। जो गुरुवार सायं भी ईंट-भट्टे पर ईंट भराई का काम कर रहा था। वहीं पास में गोविंद राम के दोनों प राहुल (7) व दीपक (4) खेल रहे थे। तभी खेलते-खेलते दोनों भाई ईंट-भ_े पर बनी पानी की डिग्गी में पैर फिसलने से गिर गए और डूबने से मौत हो गई।पिता गोविंद राम ईंटों की गाड़ी भरकर झुग्गी पर आए और तब बेटों को संभाला तो वह नहीं दिखे। परिजनों ने जब तलाश की तो राहुल व दीपक दोनों भाईयों के शव डिग्गी में तैरते हुए मिले। रात करीब आठ बजे ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव निकालकर खाजूवाला उप जिला अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
