तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के दो अलग अलग थाना इलाकों में व्यापारियों को जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है। फल फ्रूट के ठेले को पलटने और मारपीट कर धमकी देने का मामला सामने आया है। पहला मामला कोटगेट थाना तथा दूसरा मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र का मामला है। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत फड़बाजार स्टोर चलाने वाले दुकानदार को जान से मारने का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें बताया गया है कि आरोपियों ने दुकानदार से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।पुलिस के अनुसार, सुदर्शना नगर निवासी 35 वर्षीय मनीष बादलानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी फड बाजार में रूप चप्पल स्टोर दुकान है। 22 अक्टूबर को मैं दुकान जा रहा था तो मेरे मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से फोन आए। बाद ऑडियो मैसेज आया जिसमें मुझसे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार कर रहे हैं।
फल फ्रूट लगाने वाले को धमकी
उधर मुक्ताप्रसाद थाने में फल फ्रूट का गाड़ा लगाने वाले के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई हैै। रामपुरा बस्ती के गली नम्बर 17 में रहने वाले प्रकाश चन्द्र खत्री ने राजेश,अल्ताफ,अकरम,असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामपुरा बस्ती 09 अगस्त की रात को 10 बजे के आसपास की है। प्रार्थी ने बताया कि वह फल फू्रट का गाडा लगाता है। आरोपित ने उसके गाड़े को पलट दिया और सामान बिखेर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसका मोबाइल तोड़ दिया और नुकसान पहुंचाने के बाद जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।