तहलका न्यूज,बीकानेर।भारत विकास परिषद् राजस्थान उत्तर प्रांत के तत्वाधान में मीरा शाखा की ओर से प्रांत स्तरीय हिंदी वाद विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता ‘युवा प्रखर 2025-26’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव जीवन के लिए वरदान है”विषय पर आयोजित हुई।इस प्रतियोगिता में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की ओर से दो छात्राओं ऐश्वर्या अरोड़ा व दीपशिखा शेखावत ने भाग लिया।जिनमें से ऐश्वर्या अरोड़ा (स्नातक पंचम सेमेस्टर) ने पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया,साथ ही ऐश्वर्या ने आशु-भाषण प्रतियोगिता में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं दीपशिखा शेखावत (स्नातक पंचम सेमेस्टर) ने विषय के विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर छात्राओं को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान महाविद्यालय की डॉ. कल्पना खंडेलवाल इन छात्राओं के साथ उपस्थिति रही। अब ये दोनों छात्राएं इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय चरण के लिए 12 जनवरी को जयपुर में राजस्थान उत्तर प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने इन छात्राओं की महत्वपूर्ण सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो अमृता सिंह और प्रो सुनीता बिश्नोई ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनकी इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की।