




तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर की जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग की दो गुर्गों को पकड़ा है।इन दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि जेएनवीसी थाना पुलिस टीम ने मूर्ति सर्किल के पास नितिन गौड़ व चेतन सिंह को गिरफ्तार किया है।जो रोहित गोदारा गैंग में सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते हैं।दोनों के खिलाफ अनेक जिलों में रंगदारी, धमकाने और मारपीट करने के मामले दर्ज हैं। इनके पास एक पिस्टल और तीन कारतूस मिले है।
आवेश खान को भी धरदबोचा
तिवाड़ी ने बताया कि कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर आवेश खान को भी पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि धमकी के मामले में इसकी गिरफ्तारी हुई है।