तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में राजस्थान में एक बार फिर भर्ती परीक्षा के पेपर में नकल का मामला सामने आया है। मामला राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की तरफ से करवाई जा रही राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी परीक्षा का है। बीकानेर में दो अभ्यार्थी विग में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करते पकड़े गए। दरअसल,परीक्षा के दौरान एसपी तेजस्वनी गौतम सेंटर पर छानबीन करने पहुंची थी। इस दौरान दिन में करीब 3.30 बजे गंगाशहर थाने के एक सेंटर पर दो युवकों को पकड़ा। जो उदयरामसर में स्थित सेंटर पर परीक्षा दे रहे थे। दोनों की जांच करने पर विग लगी मिली। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गंगाशहर थाना एरिया में कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी। इस दौरान वो खुद फील्ड में सेंटर्स चैक कर रही थी। दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। इन परीक्षार्थियों के विग लगाई हुई थी। दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों से गंगाशहर थाने में पूछताछ की जा रही है। ये पूरी कार्रवाई एसपी की स्पेशल डीएसटी टीम कर रही है। दो पारी में हो रहे इस एग्जाम की दूसरी पारी में दोनों युवक पकड़े गए। एसपी गौतम ने बताया कि विग के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस, मदर बोर्ड और सिम कार्ड हैं। इस सेंटर के अलावा भी कई सेंटर्स पर इसी तरह नकल का गिरोह सक्रिय हो सकता है। सभी की जांच की जा रही है। एसपी गौतम ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक जांगलू निवासी मनोज कुमार और जस्सूसर गेट निवासी महेंद्र ओझा  से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बीकानेर के सभी सेंटर की हो रही चैकिंग
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने बीकानेर के सभी पचास सेंटर की जांच शुरू कर दी है। विग पहनकर आए परीक्षार्थियों के बारे में सूचना मांगी गई है। उसकी जांच की जा रही है। कैंडिडेट के बारे में ता चलने पर संबंधित थाने से थानेदार खुद पहुंचकर उसकी छानबीन कर रहा है।

दो पारी में हो रहे एग्जाम
आरपीएससी के ये एग्जाम दो पारी में हो रहे हैं। स्थानीय निकाय विभाग के अधिशासी अधिकारी के लिए बीकानेर में 16 हजार 25 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इसमें महज 7 हजार 483 विद्यार्थी ही परीक्षा देने आए। वहीं, दूसरी पारी में राजस्व अधिकारी के पद के लिए हुए परीक्षा में 16 हजार 215 विद्यार्थियों में से महज 6 हजार 473 विद्यार्थी ही पहुंचे। दूसरी पारी में राजस्व अधिकारी की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों में ही दो को नकल करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है।

पहले भी यहां पकड़ी नकल

इससे पहले गंगाशह थाने इलाके में ही चप्पल में ब्लूटूथ फिट करके नकल का मामला सामने आया ता। इस मामले में नकल के मास्टरमाइंट तुलछाराम और उसके पूरे गिरोह को गंगाशहर पुलिस ने ही गिरफ्तार किया था। इस नकल के मामले में नई दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार करने और बाद में उसी से रिश्वत मांगने के मामले में थानेदार पर भी कार्रवाई हुई थी।