तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से विधानसभा चुनाव के मध्यनजर चलाया जा रहे अभियान के तहत आज मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से अवैध हथियारों के साथ दो जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन अवैध पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये। आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानों के तहत आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि लालगढ़ रेलवे ग्राउण्ड के पास एक जना हथियार लिए घूम रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्वोदय बस्ती निवासी गुड्डू को मौके से दबोचा। उसके कब्जे से दो अवैध पिस्टल बरामद की। इस कार्यवाही में हैड कानि कानदान की अहम भूमिका रही। इसी तरह बजरंग धोरे के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे भुट्टों के बास निवासी हैदर अली की तलाशी के दौरान एक अवैध पिस्टल मय दो कारतूस बरामद किये। इस कार्रवाई में सउनि सुरेन्द्र कुमार की भूमिका विशेष रही। इन दोनों की गिरफ्तारी में उनि रेणूबाला,सउनि रामकरण,हैड कानि दीपक यादव,रोहिताश भारी,दिलीप सिंह,अब्दुल सतार,महावीर सिंह,कानि श्रीराम,सूर्यप्रकाश, देवेन्द्र,लखविन्द्र,हेमसिंह,रामस्वरूप,रविन्द्र,संजय,डीआ पूनम,मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।