तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में आत्महत्यों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना इस प्रकार की अनहोनी हो रही है। हालांकि इसको लेकर अब पुलिस के बाद जिला प्रशासन की ओर से रोकथाम की पहल की जा रही है। जिले में गुरूवार को फिर दो जनों ने आत्महत्या कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर अपने जीवन को समाप्त कर लिया है। जानकारी मिली है कि पारीक चौक में किराए के मकान में रहने वाली दीपक पारीक की 38 वर्षीय पत्नी सुनीता पारीक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उधर नोखा थानान्तर्गत कानपुरा बस्ती में मानसिक रूप से परेशान एक जने ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किशनलाल ने अपने कमरे में बुधवार सुबह फांसी लगा ली।

करंट लगने से मौत
जिले के पांचू थाना इलाके में करंट की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि जांगलू के खेत में कृषि कार्य करते अशोक की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। जिसको लेकर मृतक के ताऊ के लड़के ने मर्ग दर्ज करवाई है।