तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है।पुलिस टीम ने 22 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त डंठल के साथ दो जनों को पकड़ा है।जानकारी मिली है कि 487 आरडी के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक स्विफ्ट कार को रोका। जिसमें चैकिंग के दौरान जालम सिंह व महेन्द्र सिंह के पास से अवैध डोडा पोस्त के डंठल के बरामद किये।पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है।पकड़े गये दोनों आरोपी सादोलाई निवासी है।इनको पकडऩे वाली टीम में उपनिरीक्षक जेठाराम,कानि कृष्णलाल,भानूप्रताप,पारसराम,रामपाल,राजेन्द्र सिंह व देवेन्द्र शामिल रहे।इसमें पारसराम की विशेष भूमिका रही।