तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में दो अलग-अलग थाना इलाकों में आत्महत्या के मामले सामने आएं है। सदर थाना इलाके में जहां 29 वर्षीय युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। वहीं बीछवाल थानान्तर्गत 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी मिली है कि सुभाषपुरा निवासी 29 वर्षीय प्रिंस खुराना ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में मानसिक परेशानी को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है।वहीं करणी इंडस्ट्रियल एरिया में 30 वर्षीय कैलाश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए परिवारजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है।