



नई कार्यकारिणी बीडीए कर्मचारी संघ के नाम से होगी संचालित
तहलका न्यूज,बीकानेर। यूआईटी कर्मचारी संघ की कार्यकारणी की आज आहुत बैठक में कार्यकारणी के पदाधिकारीगण सहित कार्मिकगणों ने बैठक शिरकत की। इस बैठक में प्रमुखतः चुनाव करवाये जाने के बिन्दु पर चर्चा हुई। साथ ही उक्त आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में यूआईटी कर्मचारी संघ के नाम के स्थान पर बीडीए कर्मचारी संघ प्रति स्थापित किये जाने का निर्णय लिया जो आगामी नवीन गठित कार्यकारणी इस प्रस्ताव पर प्रभावी कार्यवाही करेगी।बैठक की जानकारी देते हुए अध्यक्ष अश्विनी कुमार आचार्य ने बताया कि पश्चात् कार्यकारणी के उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की वर्तमान कार्यकारणी में कई कार्मिक सेवानिवृत/स्थानान्तरित हो चुके है तथा कार्यकाल भी लगभग पूर्ण हो रहा है। अतः वर्तमान कार्यकारणी को भंग किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही नए सिरे से चुनाव का निर्णय लिया गया।
ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम
आचार्य के अनुसार संघ के चुनाव आगामी 8.09.2025 को प्रातः 11:00 से 03:00 तक रखे जाकर वोटिंग रखी गई है तथा मतों की गणना पश्चात् 04:30 बजे चुनाव परिणाम घोषित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि नामान्कन पत्र 03.09.2025 को सायं 03:00 बजे तक लिये जायेगें तथा नामान्कन वापसी 04.09.2025 को 04:00 बजे तक वापस लिये जा सकेंगें। इस हेतु चुनाव अधिकारी राहुल कडवासरा वरिष्ठ विधि अधिकारी एवं महेन्द्र पंडित सहायक लेखाधिकारी द्वितीय होगें।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में बताया गया कि कार्मिकों द्वारा कार्य दबाव तथा इन कारणों से कनिष्ठ सहायकों के रिक्त पदो पर नियुक्तियां/प्रतिनियुक्ति एवं संविदा के आधार इन पदों पर कार्मिक लगाये जाने से वर्तमान कार्मिकों के कार्यों में कमी आयेगी। इस हेतु बीडीए प्रशासन को अवगत करवाने एवं बेवजह कार्मिकों के विरूद्ध एक तरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही खोले जाने का पुरजोर शब्दों में कार्मिकगणों विरोध जताया गया।बीडीए प्रशासन को इस तरह की कार्यवाही से पूर्व कार्मिकगणों को संघ के माध्यम से बुलाये जाने का मत व्यक्त किया। कार्मिकों ने यह भी जताया की आयुक्त के यूआईटी के प्रभाव में रहते हुवें सचिव के कार्यभार ग्रहण करने पर उनके कार्मिक स्वागत व संघ के ज्ञापन पर कार्यवाही नही किये जाने एवं वर्तमान में कनिष्ठ सहायकों,वरिष्ठ सहायकों एवं इससे उपर के कार्मिकों को शिघ्र ही वरिष्ठता सूची जारी कर डीपीसी के माध्यम से बीडीए में सभी पदों पर नियमित पदौनतियों दी जावें। इस पदौन्नतियों के संबंध में कार्मिक विभाग,राजस्थान सरकारी द्वारा लेख किये जाने एवं प्रभारी कार्यवाही किये जाने के संबंध में जारी आदेशों सहित वर्तमान में कार्मिक विभाग के 19.08.2025 को जारी डीपीसी के आदेश से अश्वनि कुमार ने कार्मिकों को अवगत कराया एवं बीडीए प्रशासन को शीघ्र प्रभावी स्टेप लेने व कार्यवाही किये जाने की मंशा व्यक्त की। बीडीए की कार्यशेली में निखार आ सके तथा पत्रालियों मुवमेंट में राजकाज में कार्यलय समय में किये जाने के,साथ कार्यालय की योजनाओं में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर कार्मिकों ने चर्चा की। जिससे आमजन का विश्वास संस्था में गहरा हो तथा बीडीए को भविष्य में अधिक राजस्व की प्राप्त हो सके एवं व्यर्थ के वादकरण से बचा जा सकें। कार्मिकों व अधिकारीयों की आईडी जारी करने का मत भी प्रस्तुत किया। उपस्थित कार्यकारणी के सदस्यों ने चुनाव सम्पन होने तक अश्वनि कुमार आचार्य को संघ के अध्यक्ष पद पर कार्यवाहक अध्यक्ष पद का कार्य यथावत सम्पादित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
ये रहे मौजूद
इस आहुत विशेष बैठक को संघ के अध्यक्ष अश्वनि कुमार,जितेन्द्र सिंह सेंगर सहित,कनिष्ठ अभियन्ता विनित शीलू,कनिष्ठ अभियन्ता श्रवण चौधरी एंव संयुक्त सचिव आलोक सिंह सम्बोधित किया एवं कार्मिकों के वाजिब हकों एवं उनके प्रस्तुत वक्तव्यो/मत का समर्थन किया। बैठक में जितेन्द्र सिहं सेंगर,संयुक्त सचिव आलोक सिंह व कल्याण कोष के मो०शाहिद,विकम सिहाग एवं राहुल शर्मा द्वारा दी गई।