



तहलका न्यूज,बीकानेर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स में आयोजित हुई दिव्यांग बच्चों की 14 वीं राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ी रुचिका गहलोत और धीरज तातेड़ का बुधवार को बीकानेर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर खेल प्रेमियों और माली समाज के गणमान्यजनों ने भव्य स्वागत किया।एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया के नेतृत्व मे गए दल का जिनमे शामिल अन्य खिलाड़ी नितिन,ऋतिक रेगर,योगिता भाटी सहित कोच नरेन्द्र शर्मा और प्रेम गहलोत के साथ एस एम एस दिव्यांग सेवा संस्थान की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया का स्टेशन पर माला पहनाकर और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया।खिलाड़ियों का स्वागत करने वालो में गौरीशंकर,मंगतूराम गहलोत,पप्पू तंवर,कैलाश गहलोत,रमेश गहलोत,रवि गहलोत,गोपाल तंवर,रामस्वरूप तंवर,दिनेश तंवर,लालचंद गहलोत,बजरंग गहलोत, विजय कुमार,पुलकित तंवर शामिल थे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में रुचिका गहलोत ने दो सौ मीटर दौड़ में सिल्वर डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया था वही धीरज तातेड़ को 4 सौ मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है । वहीं प्रतियोगिता में अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था ।