



तहलका न्यूज,बीकानेर। अच्छी बारिश की कामना के लिए 16 वें अंतरराष्ट्रीय दृश्य कला महोत्सव का आयोजन स्थानीय जिला उद्योग संघ सभागार हाल में हुआ। कार्यक्रम संयोजक बीकानेर के युवा चित्रकार एवं व्याख्याता सुनील दत्त रंगा ने बताया उद्घाटन मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने किया। बतौर अतिथि श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा व रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के आगामी डीजीई बृजमोहन अग्रवाल तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कार्य्रकम संरक्षक के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त महावीर स्वामी भी मौजूद रहे। धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसायटीभोज कला प्रन्यास तथा रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस वर्ष डॉ.विद्यासागर उपाध्याय के कॉन्सेप्ट पर आधारित इस आयोजन की थीम ‘ क्ले तवा रखी गई। मिट्टी के तवे को कैनवास बनाकर बीकानेर और देशभर से आए सैकड़ों कलाकारों ने अपनी सृजनात्मक कला का प्रदर्शन कर चित्रों के माध्यम से अपनी भावनाओं को उकेरा।मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त ने कहा कि मैने पहली बार ही ऐसा अनूठा कार्यक्रम देखा है जिसमे कलाकार अलग अलग माध्य्म से अपनी रचना प्रस्तुत कर रहे है। कला पर चर्चा करते हुए कहा कि कला विहीन मनुष्य साक्षत पशु के समान है। मीणा ने राग मल्हार की विशेषता बताते हुए बताया कि जिस प्रकार रागों से वर्षा का आह्वान किया जाता है उसी प्रकार रंगों से अच्छी बारिश की कामना का प्रयास अपने आप मे विशिष्ट है। मीणा ने सभी कलाकार एवं विद्यार्थियों को शुभक ामनाएं दी एवं कहा कि कला में विशेष रूप से अनूठा नवाचार करने के लिए आयोजकों को बधाई दी।