तहलका न्यूज,बीकानेर। 26 वीं कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज आठवें दिन तीन मैच खेले गये। कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश गेदर ने बताया कि पहला मैच यूनिटी क्लब धोलेरा वर्सेज प्रिंस क्लब भीनासर के बीच हुआ। जिसमें यूनिटी क्लब ने विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच विकास गेदर रहे। जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए। दूसरा मैच पाबू क्लब गंगाशहर वर्सेज किंग्स क्लब बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें किंग्स क्लब विजय रही। इस मैच के मैन ऑफ द मैच किशन भोभरिया रहे।तीसरा मैच शिव शक्ति क्लब शिवबाड़ी वर्सेज गजनेर स्पॉट सीनियर के बीच खेला गया। जिसमें शिव शक्ति क्लब शिवबाड़ी ने 2 विकेट से विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच आशीष प्रजापत रहे। इस दौरान भंवर लाल माँगर,डॉ बजरंग टाक,रामलाल भोभरिया,महावीर जालप,गणपत गेदर,पूनम भोभरिया,किशन गेदर भाणु,करना राम गेदर,कन्हैयालाल गेदर,लिखमाराम माहर,जेठाराम जालप,प्रभु राम गेदर,गिरधारी गुरिया,बजरंग कालोड,पपु राम लखेसर,गोपाल नोखवाल,कालूराम लखेसर,श्रवण गंगपारीया,अर्जुन माहर,ताराचंद खुडिया आदि मौजूद रहे।