




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने अधिवक्ताओं के चैंबरों में की चोरी का मामला सामने आया है। जहां से चोरों ने ताले तोड़कर नकदी चुरा ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने से सौ मीटर की दूरी पर स्थित एडवोकेट मलिक खान के चैम्बर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब दो हजार रूपये तथा एक अन्य अधिवक्ता के कार्यालय से सामान चुरा लिया है। साथ ही दो अन्य अधिवक्ताओं के चैम्बर में घुसकर महत्वपूर्ण दस्तावेज इधर उधर कर दिए है। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अजीज पंवार ने आरोप लगाया है किसरकारी कार्यालय व एडवोकेट के चैंबर भी अब सुरक्षित नहीं है। जहां भी चोर सैंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिसके चलतेे अधिवक्ताओं में रोष है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भी रोड़वेज बस स्टैंड की कैंटीन सहितसरकारी अस्पताल से एक मोटरसाइकिल व घरों से मोटरें चोरी की वारदातें हो चुकी है।