तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में सर्दी के साथ ही चोरों का आतंक मचाना शुरू कर दिया है। आएं दिन जिले के किसी न किसी थाना इलाके में चोरी की वारदात सामने आ रही है। ताजा मामला जेएनवीसी थाना इलाके का है। जहां दो मकानों में अज्ञात चोरों ने सैंधमारी करते हुए जेवरात,नकदी सहित अनेक सामान चुरा लिया है। जिसको लेकर परिवादियों ने थाने में परिवाद दिया है। चोरी की इन वारदातों का सीसीटीवी सामने आया है। सूरजपुरा सी-3 निवासी भूपेश शर्मा ने थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह छह से नौ दिसंबर तक बाहर गया हुआ था। इस बीच अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे। घर की अलमारी एवं तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए।परिवादी ने बताया कि सीसीटीवी देखा,तो चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। चोर पड़ोसी राधाकृष्ण वर्मा के घर से एक बाइक,नकदी व सोने-चांदी के जेवर चुराने के बाद में उसके घर आया था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।