तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि के 60 वार्डों के प्रतिनिधि साधारण निकाय के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया आज करणी नगर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें 128 जनों ने नामांकन प्रस्तुत किया। इसमें से 18 जने निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी मो फारूख के अनुसार वार्ड 2 से रामनिवास,वार्ड 4 से अर्जुनराम,वार्ड 9 से राजूराम,वार्ड 11 से,वार्ड 16 से ओमप्रकाश,वार्ड 22 से मोहन दान,वार्ड 23 से परमाराम,वार्ड 31 से रामचंद्र,वार्ड 32 से शंकरलाल,वार्ड 33 से जेठाराम,वार्ड 38 से रामेश्वर लाल,वार्ड 39 से श्रवणराम,वार्ड 42 से बलराम,वार्ड 45 से खेताराम,वार्ड 48 से हरिराम,वार्ड 52 से मोहनलाल,वार्ड 53 से कंचन देवी,वार्ड 54 से ओमप्रकाश,वार्ड 58 से मुख्त्यार हुसैन,वार्ड 59 से जाकिर खां निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी की ओर से चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से चंद घंटों पहले अ ंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। जिसमें 6570 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इन वार्डों में इतने जनों ने भरा पर्चा
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 1,10,13,17,18,21,24,25,26,28,30,37,43,49,56 व 60 में दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं वार्ड 3,5,7,8,12,19,20,27,29,34,35,36,40,31,44,46,47,50,51,55,57 में तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में है। जबकि वार्ड 6 और 15 से चार-चार उम्मीदवार मैदान में है। सर्वोधिक प्रत्याशी वार्ड 14 में है,यहां से पांच जनों ने पर्चा दाखिल किया है।
जिस पर विवाद,वो है वार्ड पांच से प्रत्याशी
शिकायत के बाद मतदाता सूची में नाम जोडऩे को लेकर हुए विवाद का सिलसिला आज सुबह भी जारी रहा। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भी कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के सामने अपनी आपति दर्ज करवाई। इस दौरान उप रजिस्ट्रार भूपेन्द्र सिंह ज्याणी मौके पर पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी को नियम विरूद्व नाम जोडऩे पर खरी खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि जिस सदस्य के नाम को लेकर विवाद है। उसने वार्ड पांच से अपना पर्चा भरा है। तहलका न्यूज के पास उसके बकाया राशि का बैंक को भुगतान के दस्तावेज भी उपलब्ध है।
बुधवार को है नाम वापसी का दिन
मिली जानकारी के अनुसार कल नाम वापसी का दिन रहेगा और उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर किस वार्ड में किन किन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।