 
                

तहलका न्यूज,बीकानेर। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 25 तक बीकानेर के रेलवे मैदान में जैन ओलम्पिक का आयोजन होगा। इसके बैनर व पोस्टर का लोकार्पण रविवार रात उदयरामसर दादाबाड़ी में श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा,गुरु युवा जागृति परिषद के श्रीपाल नाहटा,श्री शांत क्रांत संघ के संजय सांड,धनराज कोठारी,संतोष मुसरफ व जैन यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने किया।जैन यूथ क्लब के उपाध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि ओलम्पिक में क्रिकेट अंडर 22, एथेलिटिक्स रस्सा कस्सी,धीमी साइकलिंग,बैडमिंटन,टेबल टेनिस,व शतरंज की प्रतियोगिताएं दो वर्गों, विद्यार्थी की कक्षा अनुसार होगी । प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए 15 सितम्बर से मोबाइल नं. 9829131316 व 9414265915 पर पंजीयन करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन चौथी बार आयोजित किया जा रहा है। ओलम्पिक में बीते वर्ष करीब एक हजार जैन समाज के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई। बालिकाओं व युवतियों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया।


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        