तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक शराब संचालक व उनके बुलाएं गये बदमाशों द्वारा सोमवार रात युवक के साथ मारपीट के बाद आक्रोशित लोगों आज सुबह सेटेलाइट अस्पताल रोड पर जाम लगाकर टायर फूंके। प्रदर्शनकारियों का रोष था कि आए दिन शराब के ठेके के कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब इसका उलाहना देने पहुंचे भवानी सिंह के साथ मारपीट की गई। जिससे उसके सिर व नाक पर गंभीर चोटें आई है। घायल युवक के चाचा अजीत सिंह का आरोप है कि देर रात तक इस ठेके द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। इसी के चलते बीती रात को शराब ठेके के संचालकों द्वारा उसके भतीजे के साथ मारपीट की गयी। साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। घायल युवक का कहना था कि इस सम्बंध में देर रात पुलिस को शिकायत दे दी गयी लेकिन कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।आक्रोशित लोगों ने शराब के ठेके को हटाने की मांग की है और तब तक जाम लगाएं रखा जब तक शराब दुकान को सीज नहीं कर दिया। इस दौरान सीओ सिटी हिमांशु शर्मा,नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द व्यास ने प्रदर्शनकारी लोगों को समझाइश की। लेकिन वे मामने को तैयार नहीं थे। बाद में आबकारी विभाग से आएं अधिकारियों व पुलिस दल ने दुकान सीज की कार्रवाई तो तो मामला शांत हुआ और जाम हटाया गया।

सेटेलाइट के पास स्थित दुकान को किया सीज
शराब की दुकान सरकार द्वारा तय समय पर बंद नहीं करने की शिकायत के बाद आबकारी विभाग ने शाम को दुकान को सीज कर दिया। इसको लेकर युवक की ओर से दुकान संचालक को उलाहना देने पर युवक से मारपीट की गई थी। जिसके बाद विरोध शुरू हो गया और लोग दुकान को सीज करने की मांग पर अड़ गये। जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर,सीओ सिटी,आबकारी थानाधिकारी,नयाशहर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। और शाम को उन्होंने दुकान को सीज करने की कार्रवाई की। बता दे कि यह शराब की दुकान समय के बाद भी खुली रहती है और देर रात तक अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। जिसकी लगातार शिकायत भी की जा रही थी।