तहलका न्यूज़,बीकानेर।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित वैश्य संवाद 2024 में महासम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा
कि जो सनातन संस्कृति की रक्षा एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करेगा।वैश्य समाज लोकसभा चुनाव में उन्हें ही शत प्रतिशत मतदान कर आगे बढाने का काम करेगा। जब-जब देश पर कोई संकट आया है, तब-तब वैश्य समाज ने राष्ट्र
धर्म निभाते हुए राष्ट्रहित में अपना तन-मन-धन राष्ट्र के लिए न्यौछावर कर दिया। वर्तमान में भारतवर्ष में हिन्दू व सनातन संस्कृति को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों को परास्त करने के लिये वैश्य समाज ने एकजुट होकर सनातन संस्कृति
की रक्षा व राष्ट्र उत्थान के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। उन्होनें बताया कि जम्मू में आयोजित कार्य समिति बैठक के निर्णयानुसार वैश्य
समाज के 365 घटक राष्ट्रहित में अपना मतदान करेंगे।
महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष जुगल राठी ने डॉ. अशोक अग्रवाल की बात को आगे बढाते हुए कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि राष्ट्रवाद व सनातन संस्कृति की रक्षार्थ हेतु जो निर्णय लिया गया है, उसमें बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले सभी वैश्य वर्ग के लोगों में काफी उत्साह है। महासम्मेलन के महामंत्री विजय बाफना ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान करने का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार है परन्तु वर्तमान की परिस्थियों को देखते हुए सनातन संस्कृति को बचाने वाले संगठन को समर्थन करने का निर्णय
ऐतिहासिक निर्णय है।कार्यक्रम में सहयोगी महेश जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश करनाणी ने बताया कि बीकानेर जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर वैश्य वर्ग के लोगों को मतदान प्रतिशत बढाने का आग्रह किया जाएगा।जिससे मतदान के इस महाकुंभ में सभी अपना सहयोग कर सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जूनराम मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के समक्ष निर्णय का समय है कि वह सनातन संस्कृति व प्रभु श्री राम के अस्तित्व को मानने वाले संगठन को मजबूत कर तेजी से विकास की ओर बढ रहे है।भारत के विकास को और मजबूत करें। इस अवसर परबीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास ने भी संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया व महिला इकाई युवा ईकाई के साथ साथ महेश जन सेवा ट्रस्ट
के पदाधिकारी मौजूद रहे। महासम्मेलन के महिला ईकाई अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन व
मंत्री सरिता नाहटा के नेतृत्व में अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का अपर्णा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष मित्तल,जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना, महेश कोठारी, श्रीराम सिंगी, बृजरतन चांडक, भाजपा नेता मोहन सुराणा,पुखराज चौपड़ा, सीए सोहनलाल बैद, विनोद गोयल, द्वारका प्रसाद पचीसिया,हनुमान अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, खंडेलवाल समाज से प्रेम खंडेलवाल, सुरेश गुप्ता, विजयवर्गीय समाज से नरेश विजय, ज्योति विजयवर्गीय, महात्मा समाज से शिव महात्मा, प्रेम महात्मा, दिनेश महात्मा सहित जेठमल नाहटा, भतमाल पेडीवाल,राधे राठी, अनिल चांडक, शशिमोहन मोहता, शरद गोयल, विक्रांत गुप्ता, किशन सिंगी, अभिनव बैद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन लोहिया ने
किया।