तहलका न्यूज,बीकानेर।वीबी-जी राम जी जनजागरण अभियान की जिला कार्यशाला भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय में आयोजित की गई कार्याशाला में भाजपा देहात के मण्डल अध्यक्ष,मण्डल महामंत्री एवं वीबी-जी राम जी जनजागरण अभियान के मण्डल संयोजक एवं सहसंयोजक के साथ किसान मोर्चा जिला पदाधिकारी शामिल हुवे।कार्यशाला के मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर पारीक,देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया,अभियान के संयोजक डाॅ.अशोक भाटी,जिला महामंत्री दलीप सिंह आडसर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण,किसान मोर्चा जिला महामंत्री दिनेश सारस्वत,रतन सिंह राठौड़ केऊ,जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नेमगिरी गुसाई,देहात भाजपा के जिला प्रवक्ता महेन्द्र ढाका,आईटी सेल के जिला संयोजक सुरेन्द्र स्वामी,सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक पवन स्वामी ने प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला में मोमासर मण्डल अध्यक्ष नरेश मोट,महाजन मण्डल अध्यक्ष सावन पुरोहित,धीरेंरा मण्डल अध्यक्ष राकेश नायक बीरमाना,देशनोक मण्डल अध्यक्ष पवन पंचारिया,गोड़ू मण्डल अध्यक्ष श्रीराम धायल,बज्जू मण्डल अध्यक्ष सुभाश ज्याणी,छत्तरगढ मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा,श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल महामंत्री मदन सोनी सहित अभियान के मण्डलों के संयोजक व सह-संयोजक शामिल हुए।कार्यशाला के वक्ताओं ने विभिन्न सत्रों में वीबी-जी राम जी योजना के नवीन प्रावधानों एवं पूर्ववर्ती ग्रामीण विकास योजनाओं से तुलनात्मक बेहतरी के बिन्दुओं की गहन जानकारी देकर कांग्रेस सहित समुचित विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम का आक्रमक तरीके से जवाब देने की रणनीति बनाई।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन रामेश्वर पारीक ने भाजपा को पार्टी विद् डिफरेंस के साथ-साथ पार्टी विद् गर्वनेंस (सुशासन) बताते हुवे कहा कि वीबी-जी राम जी अधिनियम ग्रामीण विकास को गति देगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवसंरचनात्मक निर्माण के नये आयाम स्थापित होंगे।रामेश्वर पारीक ने नई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से जल निकासी समस्या का निस्तारण होगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा।कांगे्रस के पास भ्रम फैलाने के अलावा कोई काम नहीं बचा है।कांग्रेस ने जन आधार के साथ-साथ जन विश्वास भी खो दिया है।जनता कांग्रेस नेतृत्व को नकार चुकी है।अभियान के संयोजक डाॅ अशोक भाटी ने जनजागरण अभियान के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा रात्रि चैपाल,ग्रामसभाओं के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वीबी-जी राम जी श्रमिक संवाद करने की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम का आक्रमक जवाब देने का आह्वान किया।जिला महामंत्री एडवोकेट दिलीप सिंह आड़सर ने जनजागरण अभियान के तहत आगामी 22 से 28 जनवरी तक आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन,विधानसभा क्षेत्रवार एवं शक्ति केन्द्र स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों हेतु मण्डलवाल जिम्मेदारीयां सौपी।भाजपा देहात के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़ ने कार्याशाला के वक्ताओं का आभार ज्ञापित किया।कार्यशाला में मोमासर मण्डल अध्यक्ष नरेश मोट,महाजन मण्डल अध्यक्ष सावन पुरोहित,धीरेंरा मण्डल अध्यक्ष राकेश नायक बीरमाना,देशनोक मण्डल अध्यक्ष पवन पंचारिया,गोड़ू मण्डल अध्यक्ष श्रीराम धायल,बज्जू मण्डल अध्यक्ष सुभाश ज्याणी,छत्तरगढ मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा,श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल महामंत्री मदन सोनी सहित अभियान के मण्डलों के संयोजक व सह-संयोजक शामिल हुए।