तहलका न्यूज,बीकानेर। हरियाणा के मेवात में नूह इलाके मे बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। परिषद के पदाधिकारियों ने दोषियों की गिरफ़्तारी और मारे गए लोगों को मुआवजे दिलाने की मांग का राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा,विभाग मंत्री विनोद सैन के नेतृत्व में किये गये इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने मेवात घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की बात कही। महानगर अध्यक्ष विनोद सैन ने कहा कि मारे गए लोगों के लिए एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। जो घायल हुए हैं उनको 20 लाख तथा गाडिय़ां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए, जिसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। । महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा वहाँ फंसे श्रद्धालुओं को जल्द निकाला जाए व सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने वाले व दंगाइयों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ़्तारी की जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में दुर्गा सिंह,वेद व्यास,गोकुल जोशी तथा विश्व हिन्दू परिषद के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।