तहलका न्यूज,बीकानेर। दंतौर (खाजूवाला) में विराज सोलर प्लांट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित उद्घाटन एवं स्वागत समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व,उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री विजयरसिंह चौधरी,खाजूवाला विधायक  डॉ.विश्वनाथ मेघवाल एवं भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित,जिला प्रवक्ता महेन्द्र ढाका,सोशल मीडिया संयोजक पवन स्वामी,संरक्षक जीवनराम भावरिया,संयोजक राजपालसिंह लालास,प्रोजेक्ट हेड राकेश खोखर,प्रशासनिक व्यवस्थापक विकास विश्नोई सहित मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।कुसुम योजना के अंतर्गत स्थापित यह सौर ऊर्जा संयंत्र क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के लिए हरित ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा। यह परियोजना न केवल स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगी,बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा संयंत्र के संचालन का प्रतीकात्मक शुभारंभ बटन दबाकर किया गया। आयोजन के लिए विराज सोलर प्लांट प्राइवेट लिमिटेड की सराहना की गई।