







तहलका न्यूज़,बीकानेर। जर्नालिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) बीकानेर इकाई की ओर से रविवार को अंत्योदय नगर स्थित RES स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन हाल ही में सम्पन्न हुए बीकानेर प्रेस क्लब चुनावों में महासचिव पद पर निर्वाचित हुए जार सदस्य विशाल स्वामी के सम्मान में किया गया।
समारोह में स्वामी को साफा, शॉल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर भावभीना स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिलीप भाटी, शिव चरण शर्मा तथा जार बीकानेर के अध्यक्ष राजेश ओझा ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने “बदलते युग में पत्रकारिता की भूमिका” विषय पर विचार रखते हुए पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों, जिम्मेदारियों एवं अवसरों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने अपने दशकों के अनुभव साझा करते हुए युवाओं को सत्यनिष्ठा एवं निडरता के साथ पत्रकारिता करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की एक और विशेष उपलब्धि यह रही कि बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार जयनारायण बिस्सा को जार की सदस्यता प्रदान की गई। इस दौरान जार के संरक्षक अनुराग हर्ष व महासचिव अजीज भुट्टा सहित अधिक संख्या में जार सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
अध्यक्ष राजेश ओझा ने बताया कि जार का सदस्यता अभियान चल रहा है। सदस्यता के लिए इच्छुक पत्रकार भाई हमसे संपर्क कर सकता है।
कार्यक्रम में पत्रकार अजीज भुट्टा, नारायण उपाध्याय, मुदिता पोपली, साहिल पठान, त्रिभुवन रंगा, संजय स्वामी, मनोज व्यास,जीतू बीकानेरी, प्रशांत बिस्सा, मनोज व्यास, विनय थानवी, उमेश पुरोहित, मुकुंद व्यास, सरजीत, आनंद आचार्य, यतेंद्र, जय सिंह, शिवराज, संजय पारीक, अनिल धायल, गणेश सेवग, शिवराज पंचारिया, मूलचंद दुगड़, लोकेश बोहरा, रजनीश जोशी व संतलाल सहित अन्य पत्रकारिता जगत के गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविन्द व्यास द्वारा किया गया।