




तहलका न्यूज,बीकानेर। संघर्ष का पर्याय बन चुके पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई का एक बार फिर जमीनी लोगों के लिए किया संघर्ष काम आया। जिसके चलते बीकानेर विकास प्राधिकरण की टीम को बिना कार्यवाही कर बैरंग लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसारसादुलगंज में बीडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर आई टीम का पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई ने विरोध किया। सुबह 11:00 बजे टीम पुलिस जाब्ता के साथ सादुलगंज में अतिक्रमण हटाने के लिए आई।मौके पर बिश्नोई के पहुंच कहा यह गरीब आदमी दहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन चलते हैं। आप इनको उजाड़ने में लगे हैं। इसको लेकर तहसीलदार और मनोज बिश्नोई में बहस हुई। बिश्नोई ने रोड पर जाम लगाने की चेतावनी दी। तब जाकर टीम बिना कार्रवाई की लौटी।