तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा को राजस्थान ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेलों के लिए डिप्टी सेफ डे मिशन (उप दल नायक) नियुक्त किया है और वे रुद्रपुर उत्तराखंड में होने वाली स्पर्धाओं में राजस्थान के खिलाडिय़ों की मॉनिटरिंग करेंगे। विश्वकर्मा बीकानेर के पहले ऐसे पदाधिकारी है। जिन्हेें ये दायित्व मिला है। विश्वकर्मा ने बताया कि साइक्लिंग में राजस्थान का 34 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है। उन्होंने बताया कि साइक्लिंग की रोड इवेंट 30 और 31 जनवरी को रुद्रपुर में होंगी। इसके बाद ट्रेक इवेंट का आयोजन रुद्रपुर में ही 3 से 6 फरवरी तक आयोजित होगा। साइक्लिंग की एमटीबी इवेंट सात ताल (भीमताल) पर 9 से 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान का दल मंगलवार को रुद्रपुर पहुंच गया। स्थानीय अधिकारियों के साथ राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने राजस्थान दल का स्वागत किया।उन्हें राजस्थान ओलंपिक संघ की ओर से किट प्रदान कीं।